
एक दिन पूर्व गिरफ्तार हुआ था साजिशकर्ता
मुगलसराय पुलिस ने सुपारी किलर को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
Chandauli news: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर क्षेत्र में बदमाशों ने जीवनाथपुर स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर को गोली मार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने घायल अवस्था में स्टेशन मास्टर को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। वहीं स्टेशन मास्टर के शिकायत पर पुलिस ने वेंडर रमेश के खिलाफ मुकदमा लिखकर घटना की जांच कर रही थी।

नामजद मुकदमा होने के बाद जब कोतवाली पुलिस वेंडर तक पहुंची तब स्टेशन मास्टर को गोली मारने के राज का पर्दाफाश हुआ। इसमें दो सुपारी किलर को भी दूसरे दिन बाद पुलिस गिरफ्तार कर ली है। घटना के बाद से मुगलसराय पुलिस व सर्विलांस व स्वाट की टीम इसमें लगी थी। जिसमें अभियुक्त रमेश केशरी पुत्र स्व0 लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्राम नरायनपुर भितरी बाजार गांधी चबुतरा के पास थाना अदलहाट से गिरफ्तार किया गया था। जिससे पूछताछ से मनीष सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर व कृष्ण कुमार पुत्र हनुमान मौर्या निवासी जीवनाथपुर संकट मोचन कालोनी पटनवां थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली का नाम प्रकाश में आया था। उपरोक्त वांछित अभियुक्तों को 01 तमंचा 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र सैयदराजा धरौली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। इन सभी ने पुलिस को बताया कि स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार वर्मा पुत्र अच्छेलाल वर्मा निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को रमेश ने मरने के लिए सुपारी दिया था। क्योकि वह जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन पर वेंडर का काम करता है जो बिस्किट नमकीन, चाय पानी का स्टाल लगता है । ट्रेन की सवारी उतरने पर उसके स्टाल से अच्छी बिक्री हो इसके लिए वो यह चाहता की ट्रेन उसी प्लेटफार्म पर रुके जिस पर उसका स्टाल है। जिसके लिए वेन्डर रमेश केशरी द्वारा स्टेशन मास्टर वीरेन्द्र को धमकाया जाता था एवम् स्टेशन मास्टर द्वारा भी ट्रेन को उनके मनमुताबिक प्लेटफार्म पर रोकने के नाम पर पैसे की माँग बढ़ाकर कर रहे थे। जिससे वेन्डर रमेश केशरी काफी नाराज था, और स्टेशन मास्टर को क्षति पहुँचाने के लिए उसने कृष्ण कुमार पुत्र हनुमान मौर्या, मनीष सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम नरायनपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर को सुपारी दिया था।