उत्तर प्रदेशक्राइमगोरखपुरचंदौलीबांदामिर्जापुरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसी

नौकरी दिलाने वाले सात अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार

यूपी, बिहार व झारखंड के कई विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद

Chandauli news: जिले की साइबर पुलिस ने अलीनगर पुलिस के साथ मिलकर जनपद नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने वाले के ठिकाने पर छापेमारी किया। जहां सात ठग पुलिस के हाथ लग गए। इन सभी के पास से उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड सहित अन्य प्रदेश के कई विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुआ है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने पत्र प्रतिनिधियों को जानाकरी देते हुए बताया कि अलीनगर थाने में आधा दर्जन युवकों ने नौकरी के नाम पर पैसा लेने के बाद भी नौकरी न दिलाने वाले सैयदराजा के दो युवकों पर आरोप लगाया था। इसके साथ ही इलिया व चकिया थाने में भी मामला दर्ज था। इन मुकदमों पर पुलिस कार्यवाही कर रही थी। इसी बीच सोमवार को उक्त दोनों आरोपियों का लोकेशन एक ही स्थान पर मिला। जिसके बाद साइबर सेल ने अलीनगर पुलिस को साथ लेकर चन्दरखा के एक मकान पर छापेमारी किया। जहां एक साथ सात लोग पुलिस के गिरफ्त में आये। जब इन लोंगो से पूछताछ किया गया तो इस कार्य का मुख्य सरगना झारखंड का प्रमोद मंडल है।

जनपद के अभिषेक पांडेय व ऋषि यादव विजय नारायनपुर के दोनों युवक एजेंट के रूप में कार्य करते है। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर के तीन सदस्य जिसमें अनिकेत राघव,अमनदीप व दीपक है। यह सभी पिछले कई दिनों से जनपद के अन्य क्षेत्र के युवाओं को अपने झांसा में फांसने में लगे थे। लेकिन इसके पहले ही यह पुलिस के गिरफ्त में आ गए। इन सभी के पास से पुलिस को 06 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ। इसके साथ ही एनटीपीसी का ये नियुक्ति पत्र 16 अगस्त के तिथि का दिनेश कुमार चन्दौली के नाम से जारी किया गया मिला। वहीं प्रयागराज का एक विज्ञापन, झारखंड के कृषि विभाग, सीआईएसएफ, फूड कार्पोरेशन, एनसीईआरटी विभाग सहित एक दर्जन से अधिक नियुक्ति पत्र बरामद हुआ है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page