
नेशनल हाइवे पर रेलवे स्टेशन के सामने मिली सफलता
आईजी निरीक्षण के पूर्व संध्या पर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
Chandauli news: उत्तर प्रदेश से बिहार जाने वाली बसें आजकल अवैध शराब व एनडीपीएस तश्करी के लिए सबसे सटीक साधन बन गया है। बिहार में शराब बंदी के बाद तश्कर आये दिन यूपी से बिहार शराब ले जा रहे है। इसके लिए ट्रेन, बस ट्रैंकर आदि के माध्यम से शराब ढो रहे है। आईजी के कोतवाली निरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर कोतवाली पुलिस ने बस से शराब की खेप पकड़ी है।

सोमवार को नवहीं चौकी इंचार्ज सूरज सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि वाराणसी से बिहार जा रही बस संख्या यूपी 65 JT 6609 से तश्कर शराब ले जा रहे है। मुखबीर की सूचना पर चौकी इंचार्ज ने कोतवाली से पुलिस के कुछ लोंगो को बुलाकर रेलवे स्टेशन के समीप खड़े इकठ्ठा हो गए। उंसके बाद जब सवारी लेने के लिए बस रुकी तो पुलिस कर्मी बस की तलाशी लेने लगे। उधर पुलिस को चकमा देकर बस मैनेजर खिसक लिया। जिसकी पहचान होने पर पुलिस ने मैनेजर, खलासी व ड्राइवर को इस से उतार लिया। वहीं अन्य सवारी को दूसरे वाहन में बैठा दिया। बस से सवारी अपने बैग को लेकर उतर गए। लेकिन पुलिस को शराब हाथ नहीं लगा।

पूरी बस की तलाशी के बाद पुलिस को इनवर्टर बैटरी के छह कार्टून पैक मिले। जिसमें पूरी बैटरी होने की बात बस चालकों ने कहा। पुलिस जब उंक्त बैटरी के कार्टून को उठायी तो वह कुछ हल्का लगा। एक बरगी तो सभी ने इसे बैटरी समझ कर छोड़ दिया। हालांकि इसी में किसी ने कार्टून को फाड़ दिया। जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए। कार्टून अंग्रेजी शराब के ट्रेटा पैक से पूरी तरह भरी पड़ी थी। उपर से बैटरी का ऊपरी हिस्सा लगाकर सील पैक किया हुआ था। जिससे किसी को शक न होने पाए। पुलिस तीनो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह सभी बिहार के औरंगाबाद निवासी बताए जा रहे है।