मंत्री जी उड़ा रहे दावत, भगवान मौसम खराब करके कर दिए आफत
Chandauli news: निकाय चुनाव में पहली बार चकिया से भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतकर चेयरमैन बना। जिनका शुक्रवार को शपथ ग्रहण का भब्य आयोजन किया गया था। शासन सत्ता के बैनर से निर्वाचित गौरव श्रीवास्तव को शपथ दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व चकिया विधायक कैलाश खरवार पहुंचे हुए थे। इन नेताओं की मौजूदगी में गौरव सहित 15 निर्वाचित सदस्यों का शपथ होना था। लेकिन इन नेताओं के आगमन से पूर्व ही मौसम खराब हो गया। जमकर बारिश हुई। जिसके बाद तो पंडाल में बैठे लोग मायूस होकर घर से जाने लगें।
जबकि पहली बार ऐसा हुआ कि केंद्रीय मंत्री अपने निर्धारित समय से पहले चकिया में पहुंच गए थे। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 03 बजे से होना था। मंत्री जी पहले पहुंच गए तो फिर चकिया कस्बा म ही एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के यहाँ भोजन करने के लौए चले गए। भोजन में मंत्री जी इतना समय दे दिया कि कार्यक्रम निर्धारित समय से लेट होने लगा। तब तक मौसम भी खराब हो गया। बारिश शुरू हो गयी जिसके बाद बरसात में ही केंद्रीय मंत्री व अन्य विधायक मंच पर पहुंच गए। लेकिन बारिश बन्द होने का नाम नही ली। फिर क्या था उत्साह से लबरेज कार्यकर्ता व नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने बरसात में ही अपने पद व गोपनीयता की शपथ लिया।
चन्दौली में नवनिर्वाचित चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू व सभासदों को एसडीएम सदर दिग्विज प्रताप ने चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू को शपथ दिलाई। इसके बाद चेयरमैन ने सभासदों को शपथ दिलाई। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी आदि ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को शुभकामनाएं दी।