2019 चुनाव का पम्पलेट गाड़ियों पर सटाकर चल रहे अधिकारी
Chandauli news: निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के नाम पर लाखों रुपया का बजट निर्वाचन के स्टेशनरी से लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के सुख सुविधा के लिए भेजा गया है। लाखों रुपये के इस चुनावी बजट पर विभागीय कर्मचारी गिद्ध की निगाह लगाए रहते है। गुणा गणित के जुगाड़ कार्य सम्पादित कराकर पैसे का बंदरबाट हर चुनाव में किया जाता है।
लोकसभा चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर स्ट्रैटिक्स मजिस्ट्रेट सहित अन्य सरकारी अधिकारियों के वाहनों को निर्वाचन कार्य के लिए सम्बंधित अधिकारी को मय वाहन के साथ चुनाव कार्यालय में अतिरिक्त रूप से सम्बद्ध कर लिया जाता है। जबकि गाड़ी व ईंधन के नाम पर मिलने वाले पैसे का बंदरबांट हो जाता है।
वाहनों के पास से लेकर चुनाव की सूची, बैठक व प्रशिक्षण में खान पान की ब्यवस्था, स्टेशनरी आदि के लिए बजट सरकारी मद से निकाला जा रहा है। लेकिन उन पैसों को चुनाव के कार्य में खर्च कम स्वहित पर ज्यादा खर्च हो रहे। सूत्रों का कहना है हर कार्य सम्बंधित विभाग को बांट दिया गया है। यह तक कि स्टेशनरी वगैरह तो जिलानिर्वाचन ,सहायक निर्वाचन व प्रेक्षक आदि के बाद अन्य अधिकारियों को पीडीएफ कापी में जानकारी उपलब्ध करा दिया जा रहा। अधिकारी अपने हिसाब से अपने कार्यालय के कागज पर प्रिंटर को खर्च कर काम चला रहे है। निर्वाचन को जिन कागजो को देना है वह किसी तरह पुराने कागजात पर ही काम चला रहे।
आगे पढ़ें:http// newsplace.in कमीशनखोरी के चक्कर में कैसे खरीदे गए दोयम दर्जे के अनुपयोगी सामग्री