
दूधिये को डीएम ने समझाकर छोड़ दिया
Mp News: श्योरपुर के मोरडोंगरी नदी से पानी भर दूध में मिला रहे एक दूधिये का फोटो किसी पब्लिक ने बल्कि खुद जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद मिलावट खोरों में हड़कम्प मच गया। उधर खाद्य विभाग की टीम सुबह सुबह मंडी में पहुंचकर सैम्पलिंग करने लगी। जिसकी जानकारी होने के बाद दूधिये अपने बाल्टी का दूध गिरा कर भागने लगे।

श्योपुर शहर से सटी ढेंगदा बस्ती के पास स्थित मोरडोंगरी नदी किनारे मंगलवार की सुबह एक दूधवाला मोटरसाइकिल पर दूध की टंकियां बांधकर नदी किनारे पहुंचा। फिर एक टंकी में पानी भरकर पानी को दूध की टंकियों में डालने लगा। इसी दौरान वहां मॉर्निंग वॉक पर निकले कलेक्टर संजय कुमार की नजर उसपर पड़ी। उन्होंने अपने फोन से फोटो क्लिक कर ली। ईस फ़ोटो को उन्होंने अपने अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिलाधिकारी के फोटो शेयर करते ही विभाग हरकत में आ गया। जब तक वह टहल कर अपने आवास आते और इसपर विभागीय अधिकारियों को कुछ कहते इसके पहले ही मंडी में खाद्य विभाग की टीम पहुंच गई थी। हालांकि जिलाधिकारी ने दूधवाले को रोक लिया और मिलावट न करने का सलाह देते हुए की आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर उसे छोड़ दिया।