परिषदीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को एलिम्को देगा उपकरण
चकिया में कैम्प लगाकर किया चयन
Chandauli news: परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूली ड्रेस के साथ साथ कॉपी किताब की निःशुल्क ब्यवस्था के बाद एलिम्को दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क उपकरण देगा। इसके लिए चकिया प्राथमिक विद्यालय में परिषदीय विद्यालय में नामांकित 129 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। वहीं 29 अगस्त को चहनियां म् भी कैम्प लगाकर ऐसे बच्चों का चयन करेगी।
परिषदीय विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को उनके जरूरत के उपकरण मिल सके जिससे उनके शिक्षा का स्तर ठीक हो सके। इसके लिए एलिम्को कानपुर ने प्रदेश के हर जिले में दिव्यांग बच्चों को उपकरण देने का निर्णय लिया। इसमें शनिवार को एलिम्को को टीम चिकिस्तकों के साथ चकियां में पहुंचा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह कैम्प में पहुंचकर स्थिति को जाना। जिसमें कम्पनी के लोंगो ने बताया कि दिव्यांगता की श्रेणी का परीक्षण व उनके जरूरत के हिसाब से उपकरण के रजिस्ट्रेशन के विषय मे बताया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यहां चयनित बच्चों को आगामी 23-25 नवम्बर को कैम्प लगाकर उपकरण का विरतण किया जाएगा। जिसमें ब्रेन किट , ट्राइसाइकिल, वैशाखी, श्रवण बाधित यंत्र आदि दिया जाएगा। इस दौरान डीसी कस्तूरबा बालिका अमिता श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी चकिया रामटहल, खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ नागेंद्र सरोज, विशेष शिक्षक सुरेंद्र, दिलीप, श्रवण, दिनेश मिश्रा, अनिल राय आदि उपस्थित रहे।