
मोहरगंज चौकी के चंद कदम की दूरी पर चोरों ने तीन दुकानों का चटकाया ताला
बिल्डिंग मैटेरियल, किराना व मिठाई की दुकान में किया चोरी
Chandauli news: बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी के चंद कदम की दूरी पर चोरों ने तीन दुकानों का ताला चटकाया। इस चोरी में दीपावली के लिए बच्चों को मिठाई, घर के लिए तेल मशाला तो वहीं अपने लिए दीपावली पर जुआ खेलने की ब्यवस्था कर गए। दुकान में चोरी की सूचना पर पहुंचे इंस्पेकर ने घटना के बाबत जनाकारी लिया। इसके साथ ही आस पास लगे कैमरों से चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे।

शुक्रवार की रात्रि में नित्य की भांति दुकानदार अपने दुकान को बंद कर घर चले गये। जिसका लाभ चोरों ने उठाया। दुकान का भुनासी तोड़कर प्रवीण पांडेय के हार्डवेयर दुकान में घुस गए। जहां दुकानदारी के बाद का रखा 04 लाख रुपया उड़ा दिए। इसके बाद यह यहां से रिंकू यादव के परचून की दुकान को निशाना बनाया। दुकान से परचून का सामान व 50 हजार रुपया नगदी ले गए।
इसके बाद यह सब रामाश्रय यादव के मिठाई दुकान पर पहुंचे। जहां 10 किलो के आस पास बनाकर रखी बर्फी को उठा ले गए। तड़के सुबह जब रामाश्रय दुकान खोलने पहुंचा तो भुनासी टूटा हुआ था। दुकान से बर्फी का ट्रे गायब था। जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गयी। कुछ देर बाद रिंकू दुकान खोलने पहुंचे तो उनके दुकान का ताला टूटा मिला। एक साथ लगातार तीन दुकानों का ताला टूटा होने की शिकायत पुलिस को दिया।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर इंस्पेक्टर डॉ आशीष मिश्रा पहुंचकर भुक्तभोगियों से जानकारी लिया। इसके साथ ही चोरों तक पहुंचने के लिए आए पास लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाल रही है।