ताजिया की आड़ में किसी का खेत न रौंदे ताजियेदार- एसपी
मोहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस लाइन सभागार में डीएम, एसपी ने की बैठक
Chandauli news: आगामी 29 जुलाई को मोहर्रम पर्व पर निकलने वाले ताजिया के अखाड़े के खेल को शांति पूर्ण सौहार्दपूर्ण ढंग से मना सके। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था व अन्य समस्याओं के निराकरण को जिलाधिकारी निखिल फूंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक किया। जिसमें उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों से कहा।
इस दौरान सदर कोतवाली के जसौली गांव में खेत के रास्ते ताजिया ले जाने की बात कहते हुए ताजियेदार ने कहा कि इस बार खेत मे फसल लगा दिया गया है। अब घूम के दूसरे रास्ते जाना पड़ेगा। वहीं मधुपुर गांव के मेन गेट की ऊंचाई सड़क बन जाने से कम हो गया है। जबकि तजिया की ऊंचाई 6 फीट है। इस समस्या को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि किसी के खेत में लगी फसल को रौंदते हुए ताजिया ले जाना कहाँ तक ठीक है। उन्होंने कहा कि जो रास्ता सार्वजनिक है उससे ताजिया ले जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन ने दिशा निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में ट्यूबलाइट न तोड़ें, शस्त्र का प्रयोग किसी भी दशा में नही होगा।
जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने कहा मोहर्रम के दिन बिजली पर्याप्त मात्रा में रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बाहरी लोंगो का प्रवेश अखाड़े में करें।जिससे महौल खराब होने की स्थिति पैदा हो। अखाड़ों के पास स्वास्थ्य की टीम का मांग किये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर अखाड़े पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा पट्टी के साथ उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट लगायें गायें है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, एसडीएम सदर दिग्विजय प्रताप सिंह, एसडीएम डीडीयू नगर, सीओ डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह, सीओ सदर रामबीर सिंह, सकलडीहा सीओ राजेश राय आदि उपस्थित रहे।