
नक्शे के अनुरूप न नही मिला कालम व बीम
बीएचयू आईटी से गुणवत्ता की जांच के लिए लिखापढ़ी
Chandauli news: जिलाचिकित्सालय के परिसर में मेडिकल कालेज के लिए कर्मचारियों के लिए बिल्डिंग बन रही है। जो मानक व गुणवत्ता बिहीन कार्य हो रहा है। इस बात का खुलासा जिलाधिकारी के निरीक्षण में सामने आया है। वर्षो से बन रहे इस बिल्डिंग के देखरेख के लिए लगे नोडल प्रभारियों ने मानक बिहीन निर्माण पर आंख बंद किये हुए है। जिलाधिकारी निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्रियों के गुणवत्ता को बीएचयू की लैब में जांच कराई जाएगी।

शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे जिलाअस्पताल में जलभराव की समस्या को देखने पहुंचे थे। भवन निर्माण के कारण पूरे परिसर में जलभराव हो गया है। जिसके कारण संक्रमित मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। ईलाज कराने अस्पताल में आने वाले खुद दूसरी बीमारी की चपेट मे आ रहे है। इसकी जानकारी के बाद जिलाधिकारी समस्या के निराकरण को पहुंचे थे। पिछले दो वर्ष से अस्पताल परिसर में बन रहे बिल्डिंग को देखकर अचानक मौके पर पहुंच गए। जहां कुछ हिस्सों में प्लास्टर का कार्य हो रहा था। जिसमें सीमेंट की मात्रा काफी कम दिखी। इसके साथ ही बिल्डिंग में बीम गैप देखने को मिला। जिसके विषय में पूछताछ किया तो कोई ठोस जबाब नही मिला। जसपर असंतोष जाहिर किया।

कहा कि यदि कार्य की गुणवत्ता एवं समय सीमा का ध्यान नहीं रखा गया तो कार्यदायी संस्था के विरुद्ध शासन को रिपोर्ट प्रेषित भेजी जायेगी।अस्पताल परिसर में जलभराव पर अधिशाषी अभियंता चन्द्रप्रभा से नाले की सफाई कराने व सीवर लाइन पाइप को ठीक कराने के लिए कहा।इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता चंद्रप्रभा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।