
आरपीएफ सिपाही हत्याकांड का माना जा रहा आरोपी
Chandauli news: गाजीपुर क्राइम ब्रांच व गहमर पुलिस ने मुठभेड़ में चार ब्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसमें एक को गोली भी लगी है। यह सभी आरोपी आरपीएफ कर्मचारियों के हत्या में शामिल थे।

डीडीयू नगर स्टेशन से मोकामा जा रहे दो आरपीएफ सिपाहियों के शव गहमर के पास रेलवे ट्रैक के पास मिली थी। जिसकी जानकारी के बाद गाजीपुर व रेलवे डीडीयू नगर की फोर्स पहुंच गई थी। इसकी जांच गाजीपुर क्राइम ब्रांच कर रही थी। जबकि गहमर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम लगातार मुगलसराय में डेरा डाले हुए थे। सूत्रों के अनुसार कुछ आरपीएफ कर्मचारियों के सीडीआर से शराब तश्करों के हत्या में शामिल होने का सुराग मिला था।। इसमें उमेश, पंकज, विनय व वगेन्द्र पासी के मिले होने की जानकारी मिली थी जिसके यहां क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी किया। जिसमें चार को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक आरोपी उमेश के पुलिस मुठभेड़ में घायल होने की जनाकारी मिली है।
हालांकि सूत्रों की माने तो इस खुलासे में एसटीएफ और जीआरपी डीडीयू की अहम भूमिका सामने आ रही है। माना जा रहा है कि एसटीएफ व जीआरपी ने तीन आरोपी को पकड़कर जांच टीम को दिया था। जबकि एक को क्राइम ब्रांच ने इन सभी के निशानदेही पर पकड़ने के लिए दबिश दी थी।