
आभूषण के विषय में चोरों ने बताया, एसी की जानकारी नही मिला सुराग
Chandauli news: मुगलसराय कोतवाली की टीम ने चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर 05 चोरों को पकड़ा है। इन सभी के पास से जमा तलाशी में पुलिस ने दो फ्लीट एसी, बैटरी व आभूषण बरामद किया है। पूछताछ में इन्वर्टर बैटरी व आभूषण के विषय में चोरों ने जानकारी दिया है। जबकि किसके घर या ऑफिस से एयर कंडीशन खोले है इसकी जानकारी नही मिल पायी है।

पुलिस के अनुसार रात्रि वैरियर चेकिंग अभियान के तहत मुगलसराय इंस्पेक्टर जलीपुर चौकी इंचार्ज के साथ मय हमराह ब्यासपुर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान व्यासपुर चौराहा पर एक ऑटो को रोका गया। जिसमें पांच ब्यक्ति बैठे थे। साथ ही कुछ सामान जैसे दो एसी एक वोल्टास, व आउटर, एक एसी डाइकिन, आउटर के साथ ,एक इन्वर्टर बैटरी OKAYA, 04 टोटो बैटरी लदा था। जब पुलिस ने मामले में पूछताछ शुरू किया तो पता चला कि इनके पास तीन मोबाइल व एक जोड़ी सफेद धातु पायल, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी के अलावा 2145 रुपया बरामद हुआ। इन सभी ने मंगलसूत्र, बैटरी के विषय में जानकारी लिया। लेकिन एसी कहां से लाये है इसकी जानकारी नही दिए।
पकड़े गए चोरों में विनोद सोनकर पुत्र स्व.प्यारेलाल सोनकर, करन पटेल पुत्र बहादुर पटेल निवासी ग्राम व्यासपुर, बाबू नट पुत्र मजीद नट निवासी ग्राम चांदी तारा थाना अलीनगर , रोशन राज उर्फ लक्कड़ उर्फ लवली पुत्र पारस निवासी ग्राम व्यासपुर , अनंत नारायण गुप्ता उर्फ भंटू के उपर आपराधिक मुकदमा पहले से भी दर्ज है।
अपराधिक इतिहास-
1.विनोद सोनकर पुत्र स्व.प्यारेलाल सोनकर, निवासी ग्राम चांदी तारा थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र 26 वर्ष
1.मु0अ0सं0 123/23 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना अलीनगर चन्दौली .मु0अ0सं0- 444/24 धारा 131(4)/305/317(2) BNS 3.मु0अ0सं0 445/24 धारा 305/317(2) BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2.करन पटेल पुत्र बहादुर पटेल
1मु0अ0सं0- 444/24 धारा 131(4)/305/317(2) BNS ,2.मु0अ0सं0 445/24 धारा 305/317(2) BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3.बाबू नट पुत्र मजीद नट
1मु0अ0सं0- 444/24 धारा 131(4)/305/317(2) BNS
2.मु0अ0सं0 445/24 धारा 305/317(2) BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4.रोशन राज उर्फ लक्कड़
1मु0अ0सं0- 444/24 धारा 131(4)/305/317(2) BNS
2.मु0अ0सं0 445/24 धारा 305/317(2) BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
5.अनंत नारायण गुप्ता उर्फ भंटू
1मु0अ0सं0- 444/24 धारा 131(4)/305/317(2) BNS
2.मु0अ0सं0 445/24 धारा 305/317(2) BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।