
चोरी की नियत से घुसे हों गए हत्यारे महिला ने किया होगा विरोध तो कर दिए होंगे हत्या :आशंका
हत्या की जानकारी के बाद पहुंचे एएसपी व इंस्पेक्टर

Chandauli news: मुगलसराय कोतवाली के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत शराब ठेके के ठीक सामने दूसरी तरफ घर में सो रही महिला का हत्या होने की खबर मिली है। पुलिस मौके पर जब पहुंची तो महिला के सिर में चोट होने की पुष्टि हुई। परिजनों ने घर से पैसा व महिला के हाथ से अंगूठी चोरी होने की जानकारी दिए है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले के तह तक पुलिस पहुँच हत्या का खुलासा करेगी।
परिजनों का आरोप है कि शराब की दुकान देर रात्रि तक मुनाफाखोरी के कारण यहां बिक्री होती है। महिला का हत्या लगभग लगभग 3:00 बजे के आस पास हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि कोई शराब के नशे में चोरी की नियत से घर मे घुसा होगा। तब तक 65 वर्षीय महिला का नींद खुल गया होगा। जिससे शराब के नशे में ही चोरों ने सिर पर वार कर दिया होगा। महिला के जख़्मी होने पर उनके अंगुली से सोने की अंगूठी भी निकाल ले गए। सूचना पर कोतवाल विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से तहरीर लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।