
चौकी इंचार्ज को मालदह पुलिया के समीप मिली सफलता
Chandauli news: इलिया पुलिस को मुखबीर की सूचना पर एक गांजा तश्कर मिला। जिसके पास से पुलिस को 03 बंडल में 6.860 ग्राम गांजा भी मिला। यह सफलता मालदह पुलिया के पास मिली। पकड़ा गया तश्कर शहाबगंज के एकौना का रहने वाला है।

इलिया थाना प्रभारी प्रियंका सिंह रात्रि गश्त में थी। उसी दौरान मुखबीर ने सूचना दिया कि एक गांजा तश्कर बोरे में गंजा लेकर जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी कस्बा इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मालदह पुलिया के समीप जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद मालदह पुलिया के समीप शिव मंदिर पर पुलिस को देखकर एक ब्यक्ति रुक गया। जिस पर पुलिस की निगाह पड़ गयी। पुलिस ने जब उक्त युवक से पूछताछ किया तब वह अपना नाम अदनान अंसारी पुत्र आजाद अली अंसारी निवासी एकौना थाना शहाबगंज बताया। उसके बोरे की जांच की गयी तो 03 बण्डल गांजा बरामद हुआ। थाने ओर लाकर जब वजन कराया तो 06 किलो 860 ग्राम हुआ। पुलिस आरोपी को जेल भेज दी।