
70 किमी साइकिल चलाकर अमरोहा तक पहुंचे, एनएच 09 पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने का निर्देश
Muradabad news: कांवड़ यात्रा की गम्भीरता का सच जानने के लिए डीआईजी मुनिराज जी ने रविवार की सुबह साइकिल से निकल लिए। साइकिल से एक दो दस किमी की बजाय 70 किमी साइकिल चलाकर अमरोहा पहुंच गए। जहां उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लिया। वहीं एनएच 09 पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने का निर्देश दिया।

रविवार की सुबह डीआईजी साइकिल से क्षेत्र भ्रमण ओर निकल लिए। मुरादाबाद के बाद यह अपने साइकिल की रफ्तार बढ़ा दिए। पीछे पीछे सुरक्षा ब्यवस्था में लगे जवान भी साइकिल से उनके साथ चल रहे थे। धीरे धीरे देखते देखते यह 70 किमी की दूरी तय कर अमरोहा पहुंच गए। रास्ते में कावड़ियों के झुंड से पूछताछ के उनके समस्याओं को सुनते हुए जब अमरोहा पहुंचे। इसकी जानकारी के बाद मातहतों के कान खड़े हो गए। सभी भागते हुए एनएच 09 पर पहुंचे।

जहां उन्होंने हाइवे के एक तरफ जाने वाले कावड़ियों के सुरक्षा ब्यवस्था में पर्याप्त पुलिस बल लगाने के अलावा जगह जगह पानी के टैंकर आदि रखे जाने का निर्देश दिया। सोमवार के दिन श्रद्धालुओ के भीड़ को देखते हुए हाइवे के एक लेन पर यातायात ब्यवस्था को डायवर्ट करने का निर्देश दिया।
