उत्तर प्रदेशखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगार

पक्का घर पाने की आस, फिर से पूरी होने की जगी विश्वास

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जल्द ही शुरू होगा सर्वे

पात्र ब्यक्तियों का के आवास का डाटा तैयार करने का जारी हुआ गाइडलाइन

Chandauli news: 2011 के जनगणना के बाद आवास के लिए चयनित लाभार्थियों में से 134 लाभार्थी जिले में अभी भी आवास पाने की इच्छा पाले बैठे है। इसके अलावा 2024 तक में पत्रों की संख्या तेजी से बढ़ गयी।  पक्का छत पाने की उम्मीद पाले पात्र ब्यक्ति आये दिन जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के यहां गुहार लगया रहे थे। अब ऐसे लोंगो की उम्मीद एक बार फिर से पूरी होने वाली है। कारण की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024- 25- 28 के लिए सर्वे शुरू हो रहा है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना के तहत चयन के लिए होने वाले सर्वे के विषय में जानाकरी देते हुए जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने बताया कि पहले आवासीय योजना के लिए पात्र ब्यक्ति का 13 विंदु पर सर्वे की जाती थी। जिसे शासन ने अब दस विंदू कर दिया है। जिसमें उन लाभार्थियों को इस दस विंदु के तहत चयन किया जाएगा। जिसमें लाभार्थी के पास मोटर चलित 3 व 04 पहिया वाहन नही होने चाहिए। कृषि क्षेत्र में 50 हजार से ऊपर का ऋण सीमा की केसीसी न हो। सरकारी कर्मचारी, कृषि पंजीकृत परिवार न हो, 15 हजार रुपया प्रति माह का आय न हो, आयकर दाता न हो, व्यवसाय कर देने वाले लाभार्थी, ढाई एकड़ असिंचित व 05 एकड़ सिंचित भूमि । इन दस इंडिकेटर जिन लाभार्थियों के पास नही होगा। उन्हें इस योजना के तहत चयन किया जाना है।

इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव, बीडीओ, डीपीआरओ, परियोजना निदेशक या सीडीओ कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। जिसकी  ब्लाक व जिला स्तरीय कमेटी जांच करेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी पात्र ब्यक्तियों की सूची बनाकर शासन को भेजा जाएगा। जहां से धनअवमुक्त होने के साथ पत्र लाभार्थियों को इस योजना  का लाभ दिया जाएगा। इस योजना में वर्ष 2011 के जनगणना के तहत पात्र लाभार्थियों में से 134 को आवास नही मिल पाया था उन लोंगो को वरियता क्रम में रखा जाएगा।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page