नायब तहसीलदार स्तर तक के अधिकारियों के लिए यूनिफार्म जरूरी
Lucknow news: राजस्व टीम के अधिकारियों को अब यूनिफार्म पहनना जरूरी होगा। इसके लिए शासन ने गाइड लाइन जारी कर दिया है। पहले चरण में नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को रखा गया है।राजस्व परिषद की ओर से इसे लेकर संबंधित विभाग के आला कमान को निर्देश भी जारी कर दिया।
विभाग ने इसे लेकर कहा है कि ड्रेस कोड की वजह से कर्मचारियों की आसानी से पहचान हो सकेगी। ऐसे में उनके साथ होने वाली तमाम घटनाओं पर रोक भी लग सकेगी। साथ ही ड्रेस कोड बन जाने से फील्ड में आम लोग भी उन पर भरोसा कर सकेंगे। ऐसा कई बार देखा गया है कि फील्ड में जाने पर इन कर्मचारियों को जरूरी जानकारी देने में लोग आनाकानी करते हैं और उनकी पहचान पर भी सवाल उठाते हैं। ऐसे में ड्रेस कोड राजस्व विभाग के कर्मचारियों की काफी मदद करेगा।
विभगीय अधिकारियों कहना है कि लेखपाल, कानूनगो और नायब तहसीलदार को पहले चरण में रखा गया है। ड्रेस कोड लागू होने से फील्ड में उनकी पहचान हो सकेगा। इसके लिए सफेद लोगो लगा शर्ट व ब्लेजर पहनना होगा।