अयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसी

भारी बरसात में बाढ़ प्रभावित नरौली गांव पहुंच प्रभारी मंत्री ने पीड़ितों का पोंछा आंस

प्रभावित 45 परिवार को वितरित किया आपदा राहत कीट

गंगा के जलस्तर में बढोत्तरी पर हसनपुर व नरौली के ग्रामीणों को किया गया था रेस्क्यू

Chandauli news: गंगा के जल स्तर से प्रभावित हुए धानापुर के नरौली गांव के पीड़ितों को बाढ़ राहत वितरित करने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे प्रभारी मंत्री के लाव लश्कर  को लेकर पहुंचे। जहां 45 पीड़ितों को भारी बरसात में भीगते हुई आपदा राहत सामग्री वितरित किया गया। इसके साथ ही फसल प्रभावित किसानों की सूची तैयार कर इन लोंगो को मुआवजा देने का भरोषा दिया।

सितम्बर माह में गंगा का जलस्तर इस कदर बढ़ा था कि गंगा किनारे के एक दर्जन गांव में बाढ़ की स्थिति  पिछले दिनों आ गयी थी। इसमें सबसे अधिक खतरा नरौली व हसनपुर में राजस्व की टीम ने महसूस किया। दोनों गांव के ग्रामीणों को राहत शिविर कैम्प में विस्थापित कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट शासन स्तर तक पहुंची थी। प्रदेश सरकार ऐसे पीड़ितों को मदद व कुशलक्षेम के लिए प्रभारी मंत्री को लगा दिया।

शनिवार को तय कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री संजीव गोंड जनपद आगमन पर थे। नरौली में आपदा वितरण कार्यक्रम भी निश्चित किया गया था। मंत्री से पहले सकलडीहा तहसील की राजस्व टीम राहत सामग्री के पैकेट व चिह्नित ब्यक्तियों को एकत्रित कर मंत्री जी के हाथों उनका दर्द बांटने की तैयारी में आशियाना लगाकर इंतजार कर रही थी। लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने तय समय पर  अधिकारियों के इस तैयारी को अपने चक्रवाती तूफान से धोने की जिद कर बैठी। हालांकि धानापुर के माधोपुर में सब्जी अनुसंधान केंद्र पहुँचे थे। जहां से एक बार कार्यक्रम स्थगित होने की स्थिति आ गयी थी। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने तय प्रोटोकाल के तहत बारिश में भीगते हुए मौके पर पहुंच गए। बाढ़ के नुकसान से चोटिल ग्रामीणों को भारी बारिश में राहत किट रुपी मरहम से लोंगो से राहत महसूस किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उनके फसल का भी नुकसान हो गया है। जानवरों के लिए चारा आदि की समस्या उत्तपन्न हो गयी है। इस पर जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने कहा कि सभी किसानों के क्षति का आकलन कराया जा रहा है। जिसके बाद मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह चहल, एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा सहित राजस्व की टीम व ग्रामीण उपस्थित रहे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page