
बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज के निर्माण की धीमी प्रगति पर सीएमएस को फटकार
Chandauli news: बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य को देखने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फूंडे नौबतपुर व पंडित कमलापति राजकीय चिकित्सालय प्रांगण पहुंचे। जहां निर्माण कार्य शिथिल देख नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने ठेकेदार से मजदूरों की संख्या बढाकर कार्य को तेजी से पूर्ण करने के लिए कहा।

इसके साथ ही मेडिकल कालेज के कुछ हिस्से का निर्माण कमलापति राजकीय चिकित्सालय परिसर में हो रहा है। सामान की गुणवत्ता का जांच किया। जांच के दौरान मेडिकल कालेज की नोडल व पंडित कमलापति चिकित्सालय के सीएमएस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस परिसर में कार्यालय है वही निर्माण का कार्य हो रहा है कम से कम गुणवत्ता व शिथिल कार्य का जांच तो कर लिया करिए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कही कोई कोताही न हो। समय-समय पर मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच टेक्निकल टीम से कराया जाय। उन्होने कार्यदायी संस्था से परियोजना के पूर्ण होने की अवधि तथा कार्याें में प्रयोग होने वाले सामग्री को भी देखा।