
चेस्ट इन्फेक्शन से पिड़ित ग्राम गजधरां की रोली मिश्रा की माता जी के लिए की गई आर्थिक सहायता
Chandauli news: जो व्यक्ति अपनी स्थिति के अनुसार समाज अथवा व्यक्ति की सेवा करता, अपने किसी काम से आन्तरिक महानता का परिचय देता हैजो उसकी आत्मा में सोई रहती है। ये बातें मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के प्रवक्ता पं.रामबोला तिवारी ने कहा। शनिवार को मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में पहुंचकर शिविर में पहुंचे नेत्र रोगियों की मदद किये।

शिविर में 324 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिनका परीक्षण कर दवा वितरित किया गया। इस दौरान शिविर में प्रमुख रूप से आर.के नेत्रालय परिवार के सदस्यों के साथ,शिवम् सिंह,गुड्डू मालवीय प्रधान,रामनिवास प्रधान, शमशाद प्रधान, सुबाष विश्वकर्मा, विपिन, नन्दलाल प्रजापति,राजेश सिंह, नरेन्द्र भूषण तिवारी, विरेन्द्र भूषण तिवारी,अजय सिंह,रिंकू यादव,आयुष,
मिट्ठू, राकेश सिंह, उपस्थित रहे। अध्यक्षता समाजसेवी संजय सिंह व संचालन कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी आभार सुमंत कुमार मौर्य ने किया।