
चकियां में शाम हत्या की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस
जंगल काम्बिंग में गए एसपी भी मौके पर पहुंचे, हत्या की घटनाओं में हो रही इजाफा
Chandauli news: चकिया कोतवाली के गुलाल बंधी जंगल में बकरी चरवाहे का गर्दन रेत कर हत्या इस बात पर बदमाशों ने कर दिया कि उन सभी से किसी बात को लेकर बहस कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जंगल काम्बिंग में गए एसपी भी पहुंच गए। प्रथम दृष्ट्या मामला बकरी चोरी की लग रही है। जिले में इन दिनों हत्या की घटनाओं में इजाफा हो गया है।

शिकारगंज चौकी के पंडी गांव का राजेश(45) गुलाल बंधी के पास में बकरी चराने गया था। इनके पास लगभग 150-200 बकरियां है। अक्सर मांस ब्यवसाई इनके यहां से बकरा खरीद कर ले जाते है। शनिवार को भी जंगल में चार पांच की संख्या में लोग आए। कुछ देर राजेश के पास बैठे फिर उसमें से दो ब्यक्ति बकरी हांकने लगा। जैसे वह बकरी को अपने साथ ले जाना चाह रहे हो। इस बात को लेकर राकेश और बदमाशों के बीच बहसबाजी होने लगीं।
इसमें से ही एक ने धारदार हथियार से राजेश के गले पर वार कर दिया जिससे वह मौके पर गिर गए यह देख आस पास के चरवाहै मौके पर दौड़े। वहीं इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी । घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । इसकी जानकारी पुलिस व परिजनो को दिया। हत्या की जानकारी पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को जैसे ही मिली वह जंगल काम्बिंग के लिए गए थे। तत्काल मौके पर पहुंच जानकारी जुटाने में लग गए। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।