अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशबांदामनोरंजनलख़नऊस्वास्थ्य

03 मार्च तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारी बारिश, ओला के साथ साथ वज्रपात की संभावना

Lucknow news: मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने से मानसून में होने वाले परिवर्तन को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 03 मार्च तक दैवीय आपदा की संभावना जारी करते हुए लोंगो को अलर्ट रहने का सलाह दिया है।

मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा यह जारी किया गया है कि 01 मार्च से 03 मार्च तक वज्रपात, मेघगर्जन व ओलावृष्टि के अलावा तेज हवाओं का झोखा जिनकी अनुमानित चाल 40-50 किमी प्रति घंटा होने का उम्मीद है।

इसके साथ ही  बताया कि आगामी 01 मार्च को सुबह 8:30 मिनट से अमरोहा, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुज्जफपुर, रामपुर, सहारनपुर व सिद्धार्थनगर में वज्रपात, मेघगर्जन की संभावना है। जबकि 02 मार्च को आगरा, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, गाजीपुर, हाथरस, कासगंज व मथुरा जिला इसके आगोश में होगा।

इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, बाँदा, बिजनौर, चित्रकूट, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फत्तेहपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हाथरस, कन्नौज, कानपुर, कासगंज, महोबा, मथुरा, मुज्जफरपुर व सहारनपुर में ओलावृष्टि की आशंका है। दैवीय आपदा को देखते हुए मौसम विभाग ने इन तीन दिनो तक घर से बाहर निकलने, छपर व तीन सेड से बने घरों में न रहने, मोबाइल आदि का उपयोग न करने का सलाह दिया है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page