
जिलानिर्वाचन कार्यालय में डीआईओ के यहां होगा आवेदन
Chandauli news: सातवे चरण के लिए आगमी 07 मई से नामांकन होगा। चुनाव में आयोग के सभी गाइडलाइंस का पालन हो सके इसके लिए जिलानिर्वाचन अधिकारी ने अपने महकमें को सक्रिय कर दिया है। इसी क्रम में अब प्रत्याशियों के प्रचार में अखबारों में छपने वाले विज्ञापन पर भी नजर रखने का दिशा निर्देश जारी हुआ है।
जिलानिर्वाचन अधिकारी निखिल टी फूंडे ने जिला सूचना अधिकारी को इस कार्य के लिए नामित करते हुए बिना अनुमति के मीडिया में बिना विज्ञापन प्रकाशित न होने का निर्देश दिया है। डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार के लिए अखबारों के विज्ञापन के लिए अनुमति ले लें । कितने दिन तक और किस साइज में विज्ञापन छपवाना है। जिससे यह खर्च उनके खाते में जोड़ा जाएगा।