
आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ
जिले का पहला हॉस्पिटल जहां कैशलेस होगा ईलाज- विवेक
Chandauli news: स्वास्थ्य व शिक्षा पर सबका अधिकार है। पैसे के अभाव में गरीब का जान न जाय इसलिए सरकार ने आयुष्मान बनवाया है। उंक्त बातें को एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ किया

एडीजी ने कहा कि आज भी अक्सर सुनने में आया है कि अस्पताल में सुविधाओं का टोटा है जिससे मरीज की मृत्यु हो गयी। ऐसी स्थिति यहां न आने पाए। सोमवार को हरिओम हॉस्पिटल के अलावा डॉक्टर विवेक के नए आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ करते हुए एडीजी ने कहा कि कैशलेस हॉस्पिटल से लोंगो को इसका सीधा लाभ मिलेगा। । इसमें अस्पताल के एमडी वैभव ने बताया कि यह एक ऐसा अस्पताल है जिसमें बिना पैसे का ईलाज होगा। मतलब बिना पैसे का ईलाज होगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान के तहत ऑपरेशन व ईलाज, जांच सब निःशुल्क होगा। इसके साथ ही मेडिकल कार्ड वालो को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

अस्पताल उद्घाटन पर पहुंचे अतिथियों का डॉक्टर ममता राय व डॉ रश्मि चौरसिया ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद एडीजी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 08 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया गया। इसके बाद एडीजी ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, डॉक्टर विवेक सिंह, संजय सिंह, शरद सिंह, पल्लव सिंह, आनन्द सिंह, मुन्ना सिंह व वैभव उपथित रहे