
समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता व रेट पर नियंत्रण के लिए कसा नकेल
Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने गुरुवार को किसान गोष्ठी से गायब रहने वाले अधिकारियों का वेतन रोक दिया। वही एक्सईएन से स्पस्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। जनपद में सिंचाई व्यवस्था हेतु किसानों द्वारा समस्त नहरों की साफ-सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त कराते हुए व्यवस्था कराने तथा उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सहकारी समितियों पर कराने की मांग की गयी।

जिस पर जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव को समस्त समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए दिशा निर्देश दिया। विकास खण्ड नौगढ़ एवं चकिया क्षेत्र की समस्त बन्धियों को गहरीकरण करने के लिये बन्धी प्रखण्ड को प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए कहा। बैठक में राजेश यादव अधिशाषी अभियंता बंधी डिवीजन के गायब होने पर स्पष्टीकरण एवं समस्त सहायक अभियंता बंधी डिवीजन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। इस दौरान पीडी डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।