
महिलाओं के साथ बाजार जाना हुआ दूभर
Chandauli news: अक्टूबर माह में शारदीय नवरात्र है। इसमें दुर्गा पूजा के लिए धीरे धीरे पंडाल बनना शुरू हो गया है। लेकिन इसके साथ कुछ स्थान पर पूजा के नाम पर युवक खुलेआम गुंडई का कर रहे है। मोटरसाइकिल पर परिवार के साथ बाजार जाने वालों का चलन दूभर कर दिए है। जबकि सवारी वाहन के ड्राइवर से मारपीट की नौबत आ जा रही है।
एक तरफ अराजकता पर रोक लगाने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारी के साथ साथ थाना प्रभारियों से सीधे संवाद मुख्यमंत्री ने करते हुए दिशा निर्देश दिये है। लेकिन उनके इस निर्देश का असर धरातल पर नही दिख रहा है। थाना क्षेत्र में पीआरबी जगह जगह संचालित है लेकिन इसके बाद भी दुर्गा पूजा के नाम पर 10 से 12युवक हाथ मे रशीद लेकर सड़क पर उतर जा रहे है। इसमे अलीनगर सकलडीहा मार्ग का तराजीवनपुर, बथावर हो या फिर सदर कोतवाली का बसरिकपुर ये स्थानों पर सवारी वाहन देखते ही चंदा काटने वाले बीचों बीच सड़क पर खड़ा हो जा रहे है। वहीं मोटरसाइकिल से जाने लोंगो को भी रोककर चन्दा की रसीद पकड़ाते हुए पैसे की मांग करने लग जा रहे। कोई पैसा देने में आनाकानी किया कि उसके साथ बदसलूकी करने लग रहे है। जबकि सवारी वाहनों से तो मारपीट शुरू कर दे रहे है। बीचोबीच खड़ा होकर जबरदस्ती वाहनों को रोकने में कहीं गाड़ी का ब्रेक कम लगा तो फिर दुर्घटना होने की संभावना प्रबल हो जाएगी।
पुलिस को सूचना देने के बाद हूटर बजाते हुए स्थल पर पुलिस पहुंच रहे है। इसके पहले ही यह सब हूटर की आवाज सुनकर तितर बितर हो जा रहे है। जबकि थानों पर बकायदे इसकी सूची है कि किस गांव में दुर्गा पूजा मनाया जाता है। इसकी जानकारी होने के बाद भी यह खेल बदस्तूर जारी है।