भगवान राम के बनगमन से अयोध्या वापसी तक का बृजनन्दिनी के बच्चों ने किया मंचन
अबीर और बुरादे की मदद से फर्स पर बनाया अयोध्या की झांकी
Chandauli news: कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे घरों में भले ही अपने परिवार के साथ हिंदी में बात कर लेते है। लेकिन विद्यालय पहुंचने के साथ ही यह सब अपने दोस्त या फिर शिक्षक से इंग्लिश में ही बात करते है। किताब भी पूरी तरह से इंग्लिश में छपी । ऐसे बच्चे अपने सनातन धर्म के प्रति उतनी निष्ठा रखते है यह मंगलवार को दिखा। जहां बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ आध्यत्मिक शिक्षा भी दी जा रही है। जिसका असर रहा कि बच्चों ने भगवान राम के वनगमन से लेकर उनके अयोध्या वापस आने तक कि कहानी का सचित्र चित्रण किया।
दीपावली को त्योहार कब से और क्यों मनाया जाता है इस बात को ब्रिजनन्दिनी ग्लोबल के बच्चों ने सचित्र वर्णन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिस्ठ पत्रकार आनंद सिंह और विद्यालय के निदेशक डा० अखिलेश अग्रहरि ने ईश्वर स्वरूप में सजे बच्चों का पूजन करके किया।
किड्स ग्रुप ने शुभ लाभ, शुभ दीपावली, प्राइमरी सेक्शन ने बालमन, सेव ऑर प्लानेट, धनतेरस, से नो प्लास्टिक, सेव द अर्थ, मिडिल सेक्शन ने ग्रीन अर्थ एंड क्लीन अर्थ, जगन्नाथ मंदिर भ्रमण, राम आयेंगे,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सुरक्षा, राम आगमन, शांति व समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, वसुधैव कुटुंबकम् आदि थीम बच्चों ने अपनी रंगोली सजा रखी थी। रंगोली बच्चों ने सुंदर तो बनाई ही थी साथ ही जिस तरह से वे उसके बारे में लोगों को बता रहे थे, वो काफी अद्भुत रहा। छोटे छोटे रंग बिरंगे दिए जो बच्चों के द्वारा बनाए गए थे वो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बने रहे।
इस अवसर पर डा एन पी सिंह, राजीव अग्रहरी, प्रेमशंकर पाल, सुधींद्र सिंह, साजन जयसवाल, अंकित, विकास, वेद, कुलप्रीत, नमिता, संध्या रानी, अल्पना जायसवाल, विवेक पाठक, विधु मिश्र, नेहा यादव, राम अवतार, राजीव सिंह, प्रीति, कुमकुम तिवारी, अर्चना, अजय मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।