
पैसे का प्रलोभन देकर हिन्दू से बना रहे थे ईसाई
Chandauli news: बबुरी पुलिस ने हिन्दू से ईसाई बना रहे चार धर्मांतरण ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। पैसे का लालच व शादी के नाम पर लेसा देने का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे।

बबुरी थाना क्षेत्र के पुर्नवासीपुर में चार लोग एक परिवार को ईसाई धर्म अपनाने पर पैसा व शादी आदि का खर्च मिशनरी के द्वारा करने की बात कर रहे थे। जिसकी सूचना पड़ोसी ने पुलिस को दे दिया। जानकारी के बाद पहुंची बलुआ पुलिस को
लालबहादुर पुत्र स्व0 रामरेखा राम निवासी ग्राम खझरा थाना इलिया, फूलचन्द पुत्र नदईराम निवासी ग्राम मतेयू थाना सुरियावां, मगरु राम पुत्र स्व0 बचाऊ राम निवासी पुर्नवासीपुरा बबुरी थाना बबुरी,शिव पूजन राम पुत्र स्व0 लोकाराम निवासी पतेरी थाना चाँद कैमूर भभुआ बिहार एक परिवार को ईसाई बनने के लिए प्रलोभन दे रहे थे। पुलिस जब पूछताछ किया तो पता चला कि यह सभी ऐसे परिवार को अपना निशाना बनाते है जो आर्थिक रुप से कमजोर है। पुलिस ने चारो ब्यक्ति को थाने लाकर जब पूछताछ किया तो जिनके कब्जे से धन वितरण रजिस्टर व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया। पकड़े गए ब्यक्तियों को पुलिस ने धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत जेल भेज दिया।