
हत्यारोपी ने शराब के नशे में की थी हत्या
मुगलसराय पुलिस ने मामले का 48 घण्टे में किया खुलासा
Chandauli news: मुगलसराय व स्वाट की टीम ने मिलकर कार्यवाही में 48 घण्टे में वृद्ध महिला के हत्या का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके निशानदेही पर खलबट्टे का रॉड व महिला का रक्त रंजित कपड़ा बरामद किया है। हत्यारोपी ने बताया कि घटना शराब खरीदने को लेकर हुआ।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने हत्या का खुलासा करते हुए पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि। पहले क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री होती थी। 27 दिसम्बर की रात्रि हत्यारोपी हिमांशु गुप्ता 03.00 बजे के बीच हीरावती देवी (65) के यहां शराब लेने गया था। जो पहले से ही नशे में था। महिला ने उससे कहा की अब वह शराब नहीं बेचती। इसपर महिला से बहस हो गया। इसी में महिला ने पहले हिमांशु को धक्का दे दिया। इसपर हिमांशु ने पास स्थित खलबट्टे की रॉड से महिला के सिर पर प्रहार कर दिया।
इस हत्या के खुलासा को लेकर स्वाट व सर्विलांस की टीम को लगाया गया था। सीसीटीवी फुटेज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की मदद से पुलिस हिमांशु तक पहुंची। जब आरोपी को पकड़ कर पूछताछ किया तब हत्या के कारण पता चला।
यह रहे शामिल: प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली। उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट सर्विलांस, अजय कुमार थाना मुगलसराय, उ०नि० हेमन्त यादव थाना मुगलसराय, अभिषेक शुक्ला थाना मुगलसराय सुबाष प्रसाद थाना मुगलसराय, उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी थाना मुगलसराय, हे0का0 विजय कुमार थाना मुगलसराय ,हे0का0 सन्तोष शाह थाना मुगलसराय , हे0का0 मन्टू सिंह स्वाट सर्विलांस, हे0का0 आनन्द सिंह स्वाट सर्विलांस जनपद चन्दौली सहित अन्य उपस्थित रहे।