
मोहम्मद हामिद अंसारी व शौक़त उल्लाह मुख्तार परिवार से रखते है वास्ता
Chandauli news: मुख्तार अंसारी जयराम की दुनिया का एक बड़ा नाम, जिसके नाम से अच्छे अच्छे कांप जाते थे। माफिया के साथ साथ इसे माननीय बनने का भी गौरव मिला। मुख़्तार के परिवार से भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी व उड़ीसा के राज्यपाल शौकत उल्लाह अंसारी मुख्तार परिवार से है।

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का गुरुवार को बांदा जेल में मौत हो गई। पांच बार विधायक रहे पूर्वांचल के डॉन मुख्तार अंसारी पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है। मुख्तार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया था। जिसमें उसने लिखा था वो एक ऐसे परिवार का हिस्सा हैं जिसने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई है। भारत को मोहम्मद हामिद अंसारी के रूप में उप राष्ट्रपति दिया है। शौकत उल्लाह अंसारी के रूप में उड़ीसा को राज्यपाल और हाईकोर्ट उच्च न्यायालय को आसिफ अंसारी के रूप में एक जज दिया है। 03 जून 1963 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद में जन्मे मुख्तार अपने भाइयों में सबसे छोटा था। राजकीय शहर इंटर कॉलेज और पीजी कॉलेज से पढ़ाई की थी। 1984 में बीए किया करने के बाद। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में कदम रखा और 1996 में बसपा से टिकट पाकर मऊ से चुनाव लड़ा और विधायक बना।