जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इन तहसीलों पर सुनी जाएगी फरियाद

जहाँ डीएम की अध्यक्षता होगी वहां सीडीओ और एडीएम रहेंगे दूर
Chandauli news: जुलाई माह से दिसम्बर माह तक पड़ने वाले तहसील समाधान दिवस का जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने सर्कुलर जारी किया है। इसमें उनके अध्यक्षता में किस तहसील दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी जाएगी इसकी जानकारी सार्वजनिक किया है।
01 जुलाई को जिलाधिकारी सदर, 16 जुलाई को नौगढ़,05 अगस्त को चकिया, 19 अगस्त को सकलडीहा,02 सितंबर को डीडीयू नगर, 16 सितंबर को चन्दौली, 07 अक्टूबर को नौगढ़, 21 अक्टूबर को चकिया,04 नवम्बर को सकलडीहा,18 नवम्बर को डीडीयू नगर व 02 दिसम्बर को चन्दौली तथा 16 दिसम्बर को नौगढ़ में फरियाद सुनेंगे। जहां डीएम की अध्यक्षता होगी उससे दूसरे तहसील में सीडीओ की अध्यक्षता में सुनी जाएगी फरियाद सीडीओ क्रमशः चकिया, सकलडीहा, डीडीयू नगर, चन्दौली, नौगढ़, चकिया, सकलडीहा, डीडीयू नगर, चन्दौली, नौगढ़, चकिया व सकलडीहा में रहेंगे। इसके साथ ही अपर जिलाधकारी भी जिलाधिकारी व सीडीओ की तरह डीडीयू नगर, चन्दौली, नौगढ़, चकिया, सकलडीहा, डीडीयू नगर, चंदौली, नौगढ़, चकिया, सकलडीहा, डीडीयू नगर व चन्दौली में फरियाद सुनेंगे।