
पति ने जी आर पी मे जहरखुरानी किया शिकायत
Mujffarpur news :किशनगज रेलवे स्टेशनपर एक पीड़ित ने पत्नी के ट्रेन से गायब होने की शिकायत जीआरपी पुलिस मे किया। पीड़ित ने जहरखुरानियों द्वारा पत्नी के अपहरण किये जाने की शिकायत किया है। पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही मे लग गयी है।
12524 आनंद बिहार न्यू जलपाईगुड़ी आनंद बिहार ट्रेन से एक नवविवाहित दम्पत्ति प्रिंस व उसकी पत्नी काजल एसी कोच के बी 43 व 45 सीट पर यात्रा कर रहे थे। ट्रेन किशनगंज स्टेशन पर रुकी उसी समय प्रिंस की पत्नी शौच के लिए गयी। ट्रेन चलने कें करीब 20 मिनट बाद भी उसकी पत्नी काजल अपने सीट पट नही आयी जिसके बाद प्रिंस पूरे बोगी मे उसे ढूंढा लेकिन कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद प्रिंस ने आगे के स्टेशन पर उतर गया वह पुनः किशनगंज स्टेशन पहुंच कर पत्नी के जहरखुरानो द्वारा अपहरण किये जाने का लिखित तहरीर दिया। इस दौरान प्रिंस ने बताया की वह दोनों पति पत्नी हनीमून मनाने के लिए दर्जीलिंग जा रहे थे। प्रिंस ने बताया की वह मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी गाँव का निवासी है। वह बिजली विभाग मे कार्यरत है। काजल से उसकी शादी फ़रवरी माह मे हुयी थी। लेकिन उस समय हनीमून के लिए नहीं जा पाए थे।