
धानापुर सीएचसी का हाल, केवल एक चिकित्सक मौके पर मिला तैनात
सकलडीहा एसडीएम का मंगलवार को औचक निरीक्षण
Chandauli news: चिकित्सको की लापरवाही से बेपटरी हो रही स्वास्थ्य ब्यवस्था का पोल खुल गया। जब सकलडीहा एसडीएम धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर छापेमारी किया जहां चिकित्साधीक्षक सहित कुल 09 चिकित्सक अनुपस्थित मिले। केवल एक डॉक्टर उपस्थित थे। जिसकी रिपोर्ट एडीएम ने जिलाधिकारी को भेज दिया।


एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि लगातार धानापुर की शिकायत मिल रही थी। इसके साथ जिलाधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण करने का निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में जब निरीक्षण किया गया तो यहां 11 चिकित्सको की नियुक्ति है। लेकिन मौके पर केवल एक चिकित्सक व आधा दर्जन स्टाफ उपस्थित मिले। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को अग्रसारित कर दी गयी है।

अस्पताल से गायब होने वाले चिकित्सकों में डॉ रमेश चिकित्साधीक्षक, डॉशुभा तायल एमओ, डॉ सन्दीप कुमार, डॉ एके यादव, डॉ अजय कुमार,डॉक्टर श्वेता बरनवाल,डा चन्द्रभाल,डॉ राजेश भारती, सविता देवी अनुपस्थित मिले। इसके पूर्व पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम ने छापेमारी किया था। जहां बिना रेडियोलॉजिस्ट के ही सेंटर सन्चालित हो रहा था। अस्पताल के ठीक सामने इस तरह का अवैध कार्य फल फूल रहा था। एसडीएम के छापेमारी से विभाग में हड़कम्प मच गया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट की आख्या जिलाधिकारी को भेज दिया गया है।