
पर्यटन से करोड़ों रुपया मिलने के बाद भी नही हुआ विकास
Chandauli news: अघोरपंथ के जनक बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव 01 सितंबर से 03 सितंबर तक मनाया जाएगा। जहां लाखो की संख्या में अनुयायी व श्रद्धालु आकर यहां दर्शन पूजन करते है। अघोरपीठ व नागपीठ के पीठाधीश्वर का मिलन हो चुका है। कीनाराम स्थली को पर्यटन से करोड़ो रुपया दिया गया है। लेकिन विडम्बना यह है कि अघोरस्थली पर पहुंचने के लिए लिंक मार्ग से जाना पड़ता है।

तीन दिवसीय जन्मोत्सव पर उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार व मध्यप्रदेश से भी श्रद्धालु आते है। जिला प्रशासन यहां के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। यातायात से लेकर सुरक्षा ब्यवस्था तक के लिए रूपरेखा तैयार कर लिया गया है। जिसके लिए गाइडलाइन वरिष्ठ अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिया है।

यातायात को देखते हुए 31.08.2024 शाम 08.00 बजे तक डायवर्जन लागू किया गया है। इसमें चहनियां चौराहा की तरफ से एवं धानापुर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जो सराय रसुल तिराहे से बाबा कीनाराम मठ जाना चाहते हैं उन सभी वाहन के लिए नवोदय विद्यालय को पार्किंग स्थल बनाया गया है। नवोदय विद्यालय से बाबा कीनाराम मठ की तरफ किसी प्रकार का वाहन पार्किंग नवोदय सड़क संकरी होने के कारण सराय रसूल तिराहे से बाबा कीनाराम मठ तक जाने वाली सड़क के किनारे किसी भी प्रकार के वाहन खडे नहीं होंगे।
चहनिया चौराहा की तरफ से एवं सैदपुर की तरफ से आने वाले वाहन चार पहिया , तीन पहिया, दो पहिया, गुरेरा एवं पलिया की तरफ से बाबा कीनाराम मठ पहुंचने वाले वाहन टैम्पू स्टैण्ड तिराहा पर रोक जाएगा। पलिया के तरफ से आने वाले ट्रैक्टर लोकनाथ महाविद्याय के पास पार्क होंगे। लक्ष्मणगढ से रंइया चौराहा होकर बाबा कीनाराम मठ की तरफ जाने वाली सड़क को इमरजेन्सी कन्टीजेन्सी रूट बनाया गया है। इस मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित है।