
जो खुद दागदार वह दूसरे को बता रहे नियम
Chandauli news: मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह का बिना हेलमेट लगाये स्कूटी से पण्डित दीनदयाल पार्क जाने का फोटो व वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने लगा। विधायक व जिलाध्यक्ष यातायात नियमो के अनुपालन में ट्रोल हो गए। यहां तक कि सपा के कद्दावर नेता रामकिशुन ने कहा कि इनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
सपा नेता के बयान पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि वह लोग ज्ञान दे रहे है जो अपनी सरकार में केवल मोटरसाइकिल पर टांग लेते थे फिर कोई कार्यवाही की हिम्मत नही कर पाता था। उन्होंने अपने यातायात नियम के अनुपालन में कहा कि मुगलसराय उनका घर है। नगर के गली मोहल्ले में हेलमेट लगाकर चलें। पुलिस को ऐसा लग रहा कि यातायात का पालन नही हुआ है तो चालान कर देना चाहिए। नियम कानून से कोई ऊपर थोड़ी है।
इधर विधायक की गाड़ी का चालान कर पाना पुलिस के गले के नीचे नही उतर पा रहा था। पुलिस की स्थिति ऐसी हो गयी थी कि न तो निगलते बन रहा था और ना ही उगलते। हालांकि विधायक रमेश जायसवाल ने खुद अपने गाड़ी का नम्बर भेजकर चालान करवाया। यातायात पुलिस ने हेलमेट में चालान किया है।