
नम्बर, हेलमेट व पहचान लिखने का लगा जुर्माना
Chandauli news: मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के स्कूटी का पुलिस ने 8500₹ का चालान काट दिया। इसमें हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, हेलमेट व गाड़ी पर विधायक लिखे होने पर जुर्माना लगाया गया है।
पिछले दिनों मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल अपने लक्जरी वाहन को छोड़कर अपने स्कूटी से पंडित दीनदयाल पार्क पहुंचे। उनके साथ नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह भी स्कूटी पर सवार होकर पार्क पहुंचे थे। पार्क में कार्यक्रम सम्पन्न कराने के बाद विधायक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर कार्यक्रम व जुलूस का फोटो अपलोड कर दिये। इसके बाद तो देखते ही देखते बिनाहेलमेट वाहन चलाने की बात सार्वजनिक हो गयी।
अब विधायक के फोटो, वीडियो अपलोड बोते ही शोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप का बौछार होने लगा। एक तरफ सत्तादल का विधायक दूसरी तरफ पुलिस की अपने कर्तव्य निष्ठा को लेकर पसोपेश में फंस गयी। हलांकि विधायक ने खुद आगे आकर पुलिस के पशोपेश वाली स्थिति को सामान्य करते हुए गाड़ी के चालान की अनुमति दे दिया।
यातायात पुलिस ने भी बकायदे सभी कमियों को इंगित करते हुए ₹ 8500 का चालान किया। जिसमें हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट का ₹5000, हेलमेट का ₹1000 व स्कूटी पर विधायक लिखे होने के कारण ₹2000 का जुर्माना लगाया।