

अनियंत्रित ट्रक के खलासी घायल, घण्टों मशक्कत के बाद हो पाया रेस्कयू
Chandauli news: मंगलवार की देर रात्रि मुगलसराय की तरफ से आलू लाद कर बिहार जा रही ट्रक कस्बा चौकी के समीप नेशनल हाइवे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर रेलिंग पर जाकर टंग गयी। जिसकी जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे खलासी को बाहर निकलकर जिलाचिकित्सालय ईलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं घण्टों मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर ट्रक को डिवाइडर से हटाया गया।