
मारपीट के बाद कोतवाली पहुंचे घायलों का पुलिस ने कराया ईलाज
Chandauli news: सदर कोतवाली के छित्तो गांव मंगलवार पट्टीदारों में किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं शुरू हुआ। जो देखते ही देखते लाठी ठंडे से मारपीट होने लगा। दोनों पक्ष से आधा दर्जन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद दोनों पक्ष अपने आप शांत हो गया। एक दूसरे के कुछ समर्थक दोनों पक्ष को लेकर कोतवाली पहुंच गया। जहां इन सभी की स्थिति देख पुलिस दोनों पक्ष को जिलाचिकित्सालय में ईलाज के लिए भर्ती कराया।

सतन व दशमी इन दूसरे के पट्टीदार है। इन दोनों के घर के पास कदम का पेड़ है। उसके गिरे फल को फेकने के चक्कर में विवाद हो गया। जिस पर लेकर दशमी के पुत्र अभिषेक व सतन के पुत्र राज बाबू के बीच तू तू मैं मैं होने लगा। लड़को के बीच हो रहे गाली गलौज में परिवार के बड़े बुजुर्ग भी कूद पड़े। फिर बच्चों में हो रहा गाली गलौज बड़ों के बीच लाठी डंडे में तब्दील हो गया। फिर दोनों पक्ष से लाठी निकल गया। इसमें एक पक्ष दशमी के पुत्र अभिषेक (19) व सुनीता (26) तथा दूसरे पक्ष सतन (55), राज बाबू (18) व बेचनी (50) गम्भीर रूप से चोटिल होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद जुटी भीड़ ने दोनों पक्ष को उठाकर कोतवाली ले आयी।

कोतवाली पहुंचने तक इन सभी के सिर व कान से खून निकलता देख तत्काल इंस्पेक्टर व उनकी टीम ने घायलों को जिलाचिकित्सालय ईलाज के लिए ले गयी। जहाँ प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।