सूचना पर पहुंची बबुरी पुलिस घायलों का रेस्क्यू कर कराया ईलाज
Chandauli news: बबुरी के उतरौत गांव के समीप बारात से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। बस के पलटने से ऑफर तफरी का माहौल हो गया। चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग यात्रियों के बचाव में लग गए। वही सूचना के बाद बबुरी थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहाँ पलटी बस के खिड़की से सवारियों को रेस्क्यू कर निकाला गया। चोटिल लोंगो को अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।
जानकारी के अनुसार इलिया में बारात लेकर गयी बस वापस बाबतपुर जा रही थी। यह उतरौत गांव के समीप चोटी बच्ची को बचाने के चक्कर मे सड़क के पटरी पर चली गयी। बस के पटरी पर जाने से ड्राइवर बस को रोक दिया तभी रात्रि में बरसात के कारण यह खड़े खड़े अनियंत्रित होने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बढ़ अपने बायीं तरफ सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई। बाद के पलटने से उसमें सवार लोग चीखने चिल्लाने लगे। आसपास के लोग इनकी जानकारी बबुरी पुलिस को दिया। एसओ बुबरी अमित कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहाँ बारातियों को बस से निकलवाकर चोटिल लोंगो का ईलाज करवाया। एसओ में बताया कि एक दर्जन लोग बस में सवार से थे। रेस्क्यू के समय खिड़की से निकलने में छोटी छोटी चोटें आई थी। जिसका प्राथमिक उपचार कराय गया है।