
त्योहार में होने वाली खपत को लेकर प्रशासन सतर्क
चन्दौली। होली के दिन मिठाई, नमकीन की खपत को में होने वाली मिलावट को लेकर जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश ने सभी डीएम को यह निर्देश दिया है। जिसके बाद शुक्रवार को छापेमारी हुई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद राय द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का संघन निरीक्षण करते हुए सकलडीहा से 1 बर्फी एवं 01 मैदा का सैम्पल लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी चकिया नेहा त्रिपाठी द्वारा 01 नमकीन बिस्किट, 01 खोया, सिविल लाइन चकिया से एवं 01 गुलाब जामुन मोहम्मदाबाद से संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जांच हेतु भेजा गया।