
वाहन चेकिंग में बाबा के भौकाल से बैकफुट पर थी पुलिस
Chandauli news: शरीर पर भगवा ड्रेस, बड़े बड़े बाल, काली फ़िल्म की फार्च्यूनर गाड़ी। लक्जरी गाड़ी से उतरे ब्यक्ति के भौकाल से पुलिस बैकफुट पर हो गयी। हालांकि शोसल मीडिया के माध्यम से यह बात कहां छुपती। पुलिस के साथ का बहस जमकर ट्रोल हुआ। फिर क्या था पुलिस ने वीडियो व फोटो के आधारा पर ₹ 9500 का चालान काटा है।
शुक्रवार को अपने नियमित स्थान चकिया तिराहे पर यातायात पुलिस वाहनों की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान सफेद कलर की यूपी 61 w 0001 संख्या की एक लकदक फार्च्यूनर गाड़ी दिखी। पुलिस ने जैसे ही हाथ दिया गाड़ी बिना एक कदम आगे बढ़े ज्यो की त्यों रुक गयी।
गाड़ी का शीशा नीचे उतरा फिर पुलिस ने यह कह दिया कि काली फ़िल्म उतारी जाएगी इतना कहने के बाद गाड़ी आगे बढ़ी, सड़क किनारे लगी, गाड़ी में से गठीली वदन पर भगवा धारण किये, सिर के बढे बाल किसी ट्रेडिशनल बाबा के लुक में एक ब्यक्ति निकला। फिर उस बाबा ने पुलिस से साथ काली फ़िल्म उतारने का विरोध करते हुए 40:60 का रेसियो पुलिस को समझाते हुए तर्क दिया। लेकिन इसके बाद भी बात बनती नजर नही आयी तो बाबा ने अपना भौकाल दिया। पुलिस के एक आला अधिकारी का नाम लेते हुए एक फोन करने पर उनके मौके पर आने की बात कही। इतना सुनते ही पुलिस बैकफुट हो ली।
बताया जा रहा है कि बाबा तंत्र मंत्र का काम करता है। जिसकी वजह से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से उसकी जान पहचान भी है। बाबा का यह कारनामा पुलिस के बैकफुट के साथ शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। उच्चधिकारी के संज्ञान में मामला आ गया। फिर क्या था पुलिस ने वीडियो व फोटो के आधार पर कार्यवाही के नाम पर ₹ 9500 चालान काटी।