
धानापुर के खडान गांव में मचा हाहाकार
Chandauli news: धानापुर के खड़ान गांव में बुधवार को घरेलू बिजली की चपेट में आने से मां बेटे का ईलाज पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद गांव में हड़कम्प मच गया।

जानकारी के अनुसार जितेंद्र राजभर के पत्नी चांदनी (36) व व प्रिंस(6) बिजली की चपेट में आ गए। परिजनों का कहना है कि जितेंद्र के घर केबिल कटा हुआ था। जिसे प्रिंस ने पकड़ लिया बेटे को छटपटाता देख मां चांदनी बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी। वह भी बिजली की चपेट में आ गयी। दोनों मां बेटा घायल होकर गिर पड़े। परिजन इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा दोनों की मृत्यु हो गयी।