पुलिस कर्मियों के लिए सुविधाओं का अभाव
पुलिस लाइन व आवास के लिए दाखिल होगा पीआईएल
Chandauli news:आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर शुक्रवार को पुलिस लाइन व सदर कोतवाली में घूमकर वहाँ की कार्यप्रणाली को परखा, जिसमें लाईन में सुविधाओं का टोटा देख अचंभित हुए। कोतवाली पहुंचकर जब निरीक्षण किया तो उन्होंने पशुओं के सुपुर्दगी की झोल को पकड़ा।
सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के स्पेसलिस्ट व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर शुक्रवार की शाम पुलिस लाईन पहुंचे। जहाँ बैरक आदि की स्थिति पुलिस कर्मियों लिए रहने योग्य नही मिला। इसपर जब उन्होंने जानकारी लिया तो आरआई ने बताया कि नवीन पुलिस लाईन का निर्माण शुरू हो गया है। इसपर उन्होंने कहा की पुलिस लाईन व न्यायालय निर्माण के लिए पीआईएल दाखिल किया जाएगा। जिससे कार्य में तेजी हो सके। वहीं सदर कोतवाली पहुंचे अमिताभ ठाकुर ने गौ तश्करी के विषय में जानकारी लिया। जहां गौ तश्करों को पकड़ने के बाद उनके सुपुर्दगी का रिकार्ड नही मिला। जो जानकारी इंस्पेक्टर द्वारा दिया गया उससे सन्तुष्ट नही दिखे।
पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि शाशन से मांग किया जाएगा की जल्द से जल्द यहां भवन निर्माण कराया जाय। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों से भी गौ वंश के सुपुर्दगी का विवरण आदि के विषय में लिखित शिकायत की जाएगी। हालांकि जितने देर वह पुलिस लाइन से लेकर कोतवाली तक रहे वरिष्ठ अधिकारी लोकेशन लेते रहे। कारण की दो दिन पूर्व अमिताभ ठाकुर ने एसपी कार्यालय के बड़े बाबू का घूस लेते वीडियो वायरल करते हुए कार्यवाही की मांग किये थे।