
तेल चोरी में पिछले छः माह से था वांछित
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने अमेरिका यादव को जेल भेज दिया। पिछले छः माह से पुलिस को इसकी तलाश थी। यह सड़क किनारे हाइवे पर खड़ी ट्रकों के टंकी से तेल निकाल लेता था। जिसके बाद अपने घर के गौशाला से फुटकर में बेच दिया करता था।
छह माह पूर्व सदर कोतवाली में ट्रक चालकों ने उनके टैंक से तेल चोरी होने का मुकदमा कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मटीगांव में छापा मारा। जिसमे अमेरिका यादव के घर से पुलिस को एक जाइलो कार मिली, जिसमे 1200 लीटर डीजल, कनस्तर, पाइप कुप्पी के अलावा छह हजार रुपया मिल था। लेकिन पुलिस के हाथ कोई लगा नही था।
मंगलवार को सदर इंस्पेक्टर राजीव सिंह, हेड कांस्टेबल बंटी सिंह, ओमप्रकाश पांडेय के साथ गश्त में थे। इसी दौरान किसी ने सूचना दिया कि अमेरिका यादव चन्दौली से घर जाने के फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने जब बर्थरा पहुंचा तो यह मटीगांव मोड़ पर खड़ा मिला। जिसे पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया।