सदर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
Chandauli news: सदर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार की भोर में एक शराब से लदी ट्रक मिली। जिसमें 705 पेटी विभिन्न ब्रांड का पंजाब मॉडल शराब मिली। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख के आस पास है। वहीं इस शराब तश्करी में लिप्त ब्यक्ति के पास से मात्र 120 रुपया मिला।
अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार भोर में सर्विलांस टीम ने सूचना दिया कि एक गाड़ी जो बड़े साहब के ढाबा के पास पहुंची है इसमें शराब हो सकता है। जिसके बाद इंस्पेक्टर गगनराज सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा व नवीन मंडी को साथ लेकर बड़े साहब के ढाबा के पास पहुंच गए। उधर सर्विलांस की टीम भी पहुंच गई। जिस गाड़ी को सर्विलांस ने ट्रेस किया था जब उसके ड्राइवर से पूछताछ किया तो उसने ट्रक की बिल्टी आर्गेनिक खाद की दिखाई। जिसमें 226 कुंतल ऑर्गेनिक खाद दर्ज था।
आशंका के आधार पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी शुरू कर दी। जो खाद के कुछ बोरा हटाने के बाद शराब की पेटी दिखी। ट्रक को सदर कोतवाली लेजाकर जब खाली कराया गया तो उसमें 705 पेटी शराब मिली। जिसमें 176 पेटी 180 ml, 330 पेटी 375 ML ,199 पेटी 750 ML इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी के दौरान एक मोबाईल व 120 रुपये बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त रतनलाल ने बताया कि ट्रक के मालिक द्वारा यह शराब ट्रक में लोड कराया गया था और फर्जी बिल्टी बनाकर दिया गया था । यह शराब लादकर मैं हरियाणा से बिहार जा रहा था बिहार पहुंचने पर मालिक द्वारा किसी को भेजा जाता है। इस अवैध शराब की सकुशल डिलिवरी कराये जाने के एवज में मुझे वेतन के अलावा 30000 रुपया अलग से मिलता है।