चकिया विधान सभा सबसे आगे 62.52% पड़ा वोट
Chandauli news: अंतिम चरण के चल रहे मतदान में जिलाप्रशासन के साथ साथ मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह से मतदाता मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचकर कतारबद्ध खड़े हो गए। भीषण गर्मी में भी मतदाताओं के उत्साह से प्रशासन भी काफी उत्साहित रहा। अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें इसके लिए लगातार जिलाधिकारी शोशल मीडिया के माध्यम से लोंगो को घर से निकलकर मतदान करने की अपील कर रहे थे। उधर भगवान सूर्य ने भी अपने तेज को कुछ समेट लिए थे। जिसका असर रहा कि शाम 06 बजे तक 59% मतदान हो गया। चकियां में 62.52% वोट का सर्वाधिक रिकार्ड रहा।
लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए निकल सकें। इसके लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के बूथ पर पहुंचकर अपना वोट दिया। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार , एडीएम राजस्व अभय पांडेय ने पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट दिया। मॉडल बूथ के सेल्फी प्वाइंट से एडीएम ने सेल्फी भी लिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में वोट देने का उत्साह इस कदर रहा कि सुबह 07 बजे से वोटिंग शुरू होने वाली थी। इसके पूर्व ही मतदाता लाइन में लग गए। कुछ स्थानों पर तो तुरंत वोटिंग शुरू कराने का दवाब भी बनाना शुरू कर दिए। हालांकि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का हवाला देते हुए पीठासीन अधिकारियों ने लोंगो को समझाबुझा कर शांत कराया दिया।
सुबह सात बजे से 09 बजे तक वोट प्रतिशत
380 मुगलसराय 14.06%
381 सकलडीहा 14.54%
382 सैयदराजा 15.05%
383 चकिया 15.95%
385 अजगरा 14.69%
386 शिवपुर 13.54%
09 बजे से 11 बजे तक वोट प्रतिशत
380 मुगलसराय 28.16 %
381 सकलडीहा 29.77 %
382 सैयदराजा 30.56%
385 अजगरा 30.18 %
386 शिवपुर 27.12%
रावर्ट्सगंज लोक सभा के चकिया विस का 11 बजे तक मतदान प्रतिशत।
383 चकिया 32.09
01 बजे तक तक वोट प्रतिशत
380 मुगलसराय 40.69 %
381 सकलडीहा 42.68 %
382 सैयदराजा 42.32%
385 अजगरा 44.20 %
386 शिवपुर 41.59%
383 चकिया 45.85 %
03 बजे तक वोट प्रतिशत
380 मुगलसराय47.97 %
381 सकलडीहा 50.67 %
382 सैयदराजा50.59 %
385 अजगरा 54.54 %
386 शिवपुर52.11 %
383 चकिया 54.33 %
05 बजे तक वोट प्रतिशत
380 मुगलसराय53.95 %
381 सकलडीहा 57.18 %
382 सैयदराजा56.07 %
385 अजगरा 62.59 %
386 शिवपुर 60.77 %
383 चकिया 61.68%
शाम 05 बजे से समाप्ति तक
लोक सभा – 76 चंदौली शाम 05 बजे से मतदान समाप्ति तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत।
380 मुगलसराय 56.11%
381 सकलडीहा 58.93 %
382 सैयदराजा 58.41 %
385 अजगरा 65.17%
386 शिवपुर 63.30%
383 चकिया 62.54 %