डीएम ने लगातार रक्तदान करने वालों को किया सम्मानित, दिया प्रमाण पत्र
जिला संयुक्त चिकित्सालय में रक्तादान शिविर का आयोजन
Chandauli news: रक्त दान दिवस (blood donation day) के 20 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अयोजन जिला संयुक्त चिकित्सालय पर किया गया। इसमें 40 रक्तदाताओं ने अपना खून दान किया। लगातार रक्तदान करने वालों को जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने प्रमाणपत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदाता blood का दान निहि बल्कि किसी को जिंदगी दे रहे है। आये दिन सड़क दुर्घटना हो, कम blood के कारण जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे लोग या फिर किसी ऑपरेशन के जब खून की मरीज को आवश्यकता पड़ जाती है। उस समय इसकी कीमत समझ में आती है। पैसा होने के बाद भी लोग blood की व्यवस्था नही कर पाते। इसके पीछे का कारण है कि आज भी लोग blood donet करने से हिचकते है। उन्होंने कहा कि एक बार blood दान करने से यह तेज रफ्तार में बढ़ता है।
इस संत निरंकारी मंडल के संयोजक कुलजीत कौर, अमर उजाला जिला प्रभारी अमरेंद्र पांडेय, रक्तवीर संगठन के भगवान दास, प्रभाकर सिंह, प्रकाश, आशीष रघुवंशी, सन्तोष यादव आदि को प्रमाण पत्र व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।