लुटेरी दुल्हन गैंग का मास्टमाइंड “सिपाही”सदस्य गया जेल
गैर प्रान्त के अविवाहित को शादी के नाम पर बनाते थे शिकार
Chandauli news: जनपद में एक लुटेरी दुल्हन गैंग पिछले कई वर्ष से सक्रिय है। इस गैंग का मास्टर माइंड खाकी वर्दी धारी है। जिसका खुलासा मंगलवार को पुलिस ने किया है। मास्टर माइंड सिपाही को भी जेल भेज दिया गया। जबकि इसके पूर्व अन्य सदस्यों को पुलिस जेल भेज चुकी है।
पिछले 28 दिसम्बर को कोतवाली चन्दौली मे एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि संजय सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी मई तहसील नदवई जिला भरतपुर (राजस्थान) थाना लखनपुर का मूलवासी है प्रार्थी की शादी नहीं हुई थी । जिसे शादी के लिये कुछ लोगों नें वार्ता किया और चन्दौली निवासी सोनू नें संजय सिंह को शादी हेतु बुलाया था। जिसके कारण प्रार्थी अपनें भाई भूपेन्द्र व भाभी पूनम पत्नी सूरज के साथ शादी हेतु चन्दौली आया था । सोनू व उसके साथी राजू कृष्णा ने संजय कि शादी एक महिला सुमन सोनकर पुत्री बच्चन सोनकर निवासी सूजाबाद डोमरी थाना रामनगर वाराणसी से भारत रेस्टोरेन्ट से सोनू व उसके साथी राजू कृष्णा के सामने कराई ।जब दिनांक-26/12/2023 को प्रार्थी संजय सुमन सोनकर को अपने साथ लेकर अपने गाँव जा रहा था तो रास्ते में सुमन सोनकर प्रार्थी के 12000रू0 जो बैग में रखा था, को चुराकर भाग गई प्रार्थी जब सोनू को उक्त के सम्बन्ध में फोन किया तो प्रार्थी को जानकारी हुई कि उसके साथ शादी के नाम पर धोखा धडी हुई है। यही नही इसके पूर्व भी इस तरह की घटना हो चुकी है। उसमें शादी करने के बाद यह जालसाज बकायदे होटल में कमरा दिलाते थे।
पहली रात्रि में ही अनबन शुरू हो जाती थी। जिसके बाद यूपी पुलिस के यह मास्टमाइंड पुलिस वाले अपने आपको क्राइमब्रांच का सिपाही बताकर मामले को पटाक्षेप करने में लाखों का वारा न्यारा करता था। इसमें इसका एक अन्य साथी जिस निवर्तमान एसपी अंकुर अग्रवाल ने शिकायती पत्र लिखकर गोंडा ट्रांसफर करा चुके है। बावजूद वह जनपद में अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर मुर्गा फसाने का कार्य कर रहा है। हालांकि पुलिस उज़के दूसरे साथी अनुज कुमार जो शाहबगंज में तैनात है उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।