होली के दिन डीजे बजाने पर प्रशासन का रोक
चन्दौली। होली का त्योहार 07 व 08 मार्च को है। त्योहार सकुशल हो इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क है। गुरुवार को नवागत जिलाधिकारी निखिल टी फंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल पुलिस लाइन में अन्य अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि होली पर डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। इस अवसर पर कहीं परम्परागत ढंग से विशेष कार्यक्रम होता आ रहा है तो उसके लिए अनुमति लेनी होगी।
बिजली की ब्यवस्था रहेगी चाक चौबंद
होली पर मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने 07 मार्च से 09 मार्च की सुबह तक अनवरत बिजली दिए जाने का निर्देश दिए ही जिसका अनुपालन हर हाल में करना होगा। सभी एक्सईएन को यह दिशा निर्देश दिया गया।
पुलिस टीम करेगी चक्रमण
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि पुलिस के लोग चक्रमण पर रहेंगे। चौकीदार व प्रधान के साथ सामंजस्य स्थापित कर होलिका दहन का कार्य कराया जाएगा। त्योहार पर किसी प्रकार का अराजकता बर्दास्त नही किया जाएगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, एडीएम उमेश मिश्रा, सीओ सकलडीहा राजेश राय, अनिरुद्ध सिंह, रामबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।