सड़क जाम करने वालों पर होगी सख्ती- एसपी
Chandauli news: नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार बुधवार को जिले के सुरक्षा ब्यवस्था का कमान संभाल लिए। उन्होंने चार्ज संभालते ही अपने कार्यप्रणाली को सार्वजनिक करते हुए कहा कि पुलिस के लोग कहीं भ्रस्टाचार में लिप्त मिले तो किसी भी स्थिति में बख्शा नही जाएगा। जांच में दोषी पाए गए तो सीधे जेल जाएंगे।
37वें पुलिस अधीक्षक के रूप में भदोही से स्थानांतरित होकर आए अनिल कुमार मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि जनता को गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। जनता दर्शन में आये हुए फरियादियों से थाना प्रभारी का फीड बैक लिया जाएगा। जो कार्य पुलिस का होगा उसमें भी लापरवाही बरती गई ही तो फिर उनके खिलाफ कार्यवाही निश्चित होगी। महिला अपराध नियंत्रण पर जिले को प्रदेश की रैंकिंग में पहला स्थान दिलाये जाने का प्रयास रहेगा। एंटी रोमियो, मिशन शक्ति , मिशन सखी सभी को सक्रिय किया जाएगा।
गांव , चौराहा व विद्यालय में कार्यक्रम के माध्यम से महिला अपराध के विषय मे जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पेशेवर अपराधियों कक जमानत खारिज कराकर उन्हें जेल व न्यायालय म् पकिरवी कराकर सजा कराने का काम किया जाएगा।
मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए टीम को सक्रिय किया जाएगा। ऐसे अपराध पर नियंत्रण के लिए ऑपरेशन वृष्टी के तहत कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सड़क जाम करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि किए भी घटना दुर्घटना को लेकर कोई भी ब्यक्ति सार्वजनिक छती पहुंचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।